आदरणीय भाईसाहब
सादर चरण स्पर्श
यदि सपने देखना गुनाह है तो हां मै भी अपना नाम गुनहगारों की लिस्ट में लिखवाने को तैयार हूं, अगर सपनॆ सजाना कोई पाप है तो मै इस पाप को मरते दम तक करने को तैयार हूं , अगर अपने सपने सच करने की कला पाखंड है तो मै अव्वल दर्जे का पाखंडी हूं, आप जो भी चाहे कह लें जितना जी चाहे मेरे खिलाफ आवाज उठायें कम से कम मेरे जहन में एक सपना ऎसा है जो मै समझता हूं सारी दुनिया का सपना होना चाहिये, हर शख्स की आंखों मॆं एक ऎसी चमक हो कि उनकी आंखों में मुझे अपना यह सपना साकार होता दिखे। क्या है मेरा वह सपना - आइये हम सब मिल कर देखते है -
हां, मैने भी सपना देखा है
सपना संभव नही दिखता है
फिर लगता दुष्कर है कितना
है सपना मेरा अनिवार्य अटल
क्या सपना है यह बस अपना
यह सपना नही मेरा अपना
सपना है यह जग का सपना
परमाणु बम तुम मत फटना ..
मानव मानव का हनन करें
दानव बन कर विध्वंश रचे
पर विनाश से आस रखे
परमाणु बम मेरे प्यारे .. (तुम मत फटना)
क्या सपना यह मेरा अपना है
उन देशो कों पलक झपकना है
बस सत्य राम नाम जपना है
फिर अणु की अग्नि में तपना है ..
क्या हम भूल गये वह दिन
जब मरे थे मानव वे गिन-गिन
जब रुह कांपती थी पल-छिन
हिरोशिमा-नागासाकी करके सुमिरिन ..
हे वत्स अमित-ओबामा बन
कोई ख्वाब देखता है ये मन
परमाणु बम पर हो बंधन
जीवन में फिर हो स्पंदन ..
मै अभय नही ना अमृत हूं
ना शांति दूत ना दैवत हूं
हां मानवता का सेवक हूं
इस धरती का शुभ-चिंतक हूं ..
परमाणु बम तुमको अभिनंदन (तुम मत फटना ..)
अभय शर्मा
Post Script:
I know even if I do the translation of this poem.. which has not come as well in Hindi itself.. I beg your pardon.. I shall not attempt a translation myself.. if someone could feel that Abhaya Has a dream to put a ban on Nuclear weapons by any means.. Let me tell you that I assign this task to two men one who has raised his voice in no uncertain terms.. has also been probably awarded Nobel Peace for that reason.. he is the president of the most powerful country on this earth.. Friends welcome the second name with a great applause.. he is our own brother.. our own family member.. our own Amitabh Bachchan.. who is most charismatic and a highly capable person when it comes to enact a role.. Let us have a dream to unarm nuclear bombs or weapons from this earth for forever..
Love is Unclear but Not like a nuclear (Bomb)
Abhaya Sharma
October 26 2009
Belated UNO Day Wishes to those who may not have noticed it on 24th October..
Monday, October 26, 2009
Wednesday, October 21, 2009
Respected Brother
Sadar Charan Sparsh
Yesterday when I wanted to submit the poem.. I could not do it.. and today when I did.. I had modified it.. I realise the important points which were not made part of my submission are reproduced here..
नही नही कविता ऐसी तुम नही लिखो
कुछ भी चाहे कहो गरीब से मगर डरो
उसकी दुविधा मजबूरी का ख्याल रखो
नही जगत में वैभव कोई संग लाया था
और नही कुछ कोई वापस ले जायेगा
भोले मानुस भोलापन तब काम आयेगा
जग को जितना तू देगा दुगुना पायेगा
….
कुछ एक पंक्तियां मुख्य कविता में इस प्रकार थीं
मन में उत्कंठा थी मेरे
था दिल में हाहाकार
कोई राह दिखाने वाला
नही मानव था तैयार
सिग्नल हरा हुआ जिस पल
तब पीछे छूट गया संसार
सांस सांस से कहती थी
क्यों बेबस हैं सरकार
नही प्रतीक्षा कभी बुरी थी
ना जलसा कोई बेकार
रह जायेगा यहीं धरा
क्या ले जाओगे पार ।
नही, नही भाई यह व्यंग नही है यह तो आपके मन की व्यथा है, आप चाह कर भी उन लोगों कि कोई मदद नही कर पाये, आपके तर्क से मै सहमत होना चाहता हूं पर हालात मुझे कुछ और कहने पर मजबूर कर रहे हैं, आपका आभारी हूं कि आपके ज़रिये कुछ ऐसे लोगों को जानने- मिलने का अवसर मिल सका जिसकी शायद मैने कभी कल्पना भी नही की थी । मेरे प्रयास से अगर कुछ लोगों का दिल बहलता है तो मेरा भी दिल यहां लगा ही रहेगा ।
दिल बहल तो जायेगा
इस खयाल से
हाल मिल गया तुम्हारा
अपने हाल से …
The link for my friends who may like to listen to this beautiful Khamoshi song..
http://www.youtube.com/watch?v=6T0xrV4BHG0
I wish I could translate this song for Rose, Carla, Zhenya and Renate.. and many more yes Rochelle too would like it.. May I request you Sudhir to take this opportunity to please me.. for once.. not for me but for some of my very very dear friends who do not understand Hindi.. Hemant Kumar has sung many good songs but this one is probably his best..
Love you and Love you all
Abhaya Sharma
October 21 2009
बेबस और लाचार
खड़ा था एक चौराहे पर
अपनी गाड़ी को रोक कर
देख रहा था हाथ पसारे
कुछ बूढॆ-बच्चे भीख मांगते
सोच रहा था अपने मन में
क्या उन्हे मिलेगा जो मै दूंगा
किसी की झोली में सुख भर दूं
कैसे दूर दुख इनके कर दूं
क्या जो भी इनके हाथ लगेगा
नही कोई दूसरा हथिया लेगा
क्या इनका भला कभी भी होगा
नही हो पाता मुझे भरोसा
सांस सांस से कहती जाती
भाई कुछ कर दो उपकार
भीख मांगने का भारत में
किसने, लगा दिया बाज़ार
मन में उत्कंठा थी भय था
और दिल में थी चीख-पुकार
भटक रहा व्याकुल मन कहता
हे भगवन क्या खूब रचा संसार
रह जायेगा यहीं धरा सब
कोई भी क्या ले जायेगा पार
फिर कैसे बिक जाते जग में
भूखे-प्यासे और बेबस लाचार ।
अभय शर्मा
20 अक्टूबर 2009 11.55
Sadar Charan Sparsh
Yesterday when I wanted to submit the poem.. I could not do it.. and today when I did.. I had modified it.. I realise the important points which were not made part of my submission are reproduced here..
नही नही कविता ऐसी तुम नही लिखो
कुछ भी चाहे कहो गरीब से मगर डरो
उसकी दुविधा मजबूरी का ख्याल रखो
नही जगत में वैभव कोई संग लाया था
और नही कुछ कोई वापस ले जायेगा
भोले मानुस भोलापन तब काम आयेगा
जग को जितना तू देगा दुगुना पायेगा
….
कुछ एक पंक्तियां मुख्य कविता में इस प्रकार थीं
मन में उत्कंठा थी मेरे
था दिल में हाहाकार
कोई राह दिखाने वाला
नही मानव था तैयार
सिग्नल हरा हुआ जिस पल
तब पीछे छूट गया संसार
सांस सांस से कहती थी
क्यों बेबस हैं सरकार
नही प्रतीक्षा कभी बुरी थी
ना जलसा कोई बेकार
रह जायेगा यहीं धरा
क्या ले जाओगे पार ।
नही, नही भाई यह व्यंग नही है यह तो आपके मन की व्यथा है, आप चाह कर भी उन लोगों कि कोई मदद नही कर पाये, आपके तर्क से मै सहमत होना चाहता हूं पर हालात मुझे कुछ और कहने पर मजबूर कर रहे हैं, आपका आभारी हूं कि आपके ज़रिये कुछ ऐसे लोगों को जानने- मिलने का अवसर मिल सका जिसकी शायद मैने कभी कल्पना भी नही की थी । मेरे प्रयास से अगर कुछ लोगों का दिल बहलता है तो मेरा भी दिल यहां लगा ही रहेगा ।
दिल बहल तो जायेगा
इस खयाल से
हाल मिल गया तुम्हारा
अपने हाल से …
The link for my friends who may like to listen to this beautiful Khamoshi song..
http://www.youtube.com/watch?v=6T0xrV4BHG0
I wish I could translate this song for Rose, Carla, Zhenya and Renate.. and many more yes Rochelle too would like it.. May I request you Sudhir to take this opportunity to please me.. for once.. not for me but for some of my very very dear friends who do not understand Hindi.. Hemant Kumar has sung many good songs but this one is probably his best..
Love you and Love you all
Abhaya Sharma
October 21 2009
बेबस और लाचार
खड़ा था एक चौराहे पर
अपनी गाड़ी को रोक कर
देख रहा था हाथ पसारे
कुछ बूढॆ-बच्चे भीख मांगते
सोच रहा था अपने मन में
क्या उन्हे मिलेगा जो मै दूंगा
किसी की झोली में सुख भर दूं
कैसे दूर दुख इनके कर दूं
क्या जो भी इनके हाथ लगेगा
नही कोई दूसरा हथिया लेगा
क्या इनका भला कभी भी होगा
नही हो पाता मुझे भरोसा
सांस सांस से कहती जाती
भाई कुछ कर दो उपकार
भीख मांगने का भारत में
किसने, लगा दिया बाज़ार
मन में उत्कंठा थी भय था
और दिल में थी चीख-पुकार
भटक रहा व्याकुल मन कहता
हे भगवन क्या खूब रचा संसार
रह जायेगा यहीं धरा सब
कोई भी क्या ले जायेगा पार
फिर कैसे बिक जाते जग में
भूखे-प्यासे और बेबस लाचार ।
अभय शर्मा
20 अक्टूबर 2009 11.55
Sunday, October 4, 2009
जलमग्न नगर - अभय शर्मा
जलमग्न नगर!
जहां भी देखा जिधर भी देखा
जल ही जल था भरा हुआ
इधर भी जल और उधर भी जल
थल था या जल का शोला था
पीकर प्यासा प्यास बुझाये
यह वह अमृत जल ना था
कभी जीवन देने वाला यह जल
था चला ले चला जीवन के पल
नदी की सीमाऒ को चीर
दानव था अब बन गया नीर
नही बख्शा बच्चॊं बूढॊं कॊ
जल निगल गया बन गया तीर
है आस टूट गई अब सबकी
अब सांस रूठ गई है कबकी
कोई बहा जा रहा किसे खबर
था शॊकातुर जलमग्न नगर
यह कैसी प्रभु तेरी लीला
जल का क्यॊ ऎसा रूप रचा
मानवता से क्या बैर तेरा
क्यॊं जल ने काल का रूप धरा
जीवन में जल की महिमा थी
क्यॊ जल जी का जंजाल बना
कल तक जिसकॊ हमने पूजा
क्यॊं आज हमॆ वह ग्रास गया
हे बंधु मेरे हे सखा मेरे
जाऒ उस मां से मिल आऒ
खॊ गया लाल जिनका जल में
कर गया हमारे नयन सजल
आंखॊ में भर लो सारा जल
यह थल न हो फिर से जल-जल
शंकर चल जटा बांध ले चल
विष की गागर ना बने ये जल
मेरे ईश्वर मेरे भगवन
पूजेगा तुमकॊ मानव तन
कुछ दया करॊ कहता है मन
जल पीडा़ का अब करॊ हरण
अभय शर्मा, भारत, 5 सितबंर 2008, 00.05 घंटे
जहां भी देखा जिधर भी देखा
जल ही जल था भरा हुआ
इधर भी जल और उधर भी जल
थल था या जल का शोला था
पीकर प्यासा प्यास बुझाये
यह वह अमृत जल ना था
कभी जीवन देने वाला यह जल
था चला ले चला जीवन के पल
नदी की सीमाऒ को चीर
दानव था अब बन गया नीर
नही बख्शा बच्चॊं बूढॊं कॊ
जल निगल गया बन गया तीर
है आस टूट गई अब सबकी
अब सांस रूठ गई है कबकी
कोई बहा जा रहा किसे खबर
था शॊकातुर जलमग्न नगर
यह कैसी प्रभु तेरी लीला
जल का क्यॊ ऎसा रूप रचा
मानवता से क्या बैर तेरा
क्यॊं जल ने काल का रूप धरा
जीवन में जल की महिमा थी
क्यॊ जल जी का जंजाल बना
कल तक जिसकॊ हमने पूजा
क्यॊं आज हमॆ वह ग्रास गया
हे बंधु मेरे हे सखा मेरे
जाऒ उस मां से मिल आऒ
खॊ गया लाल जिनका जल में
कर गया हमारे नयन सजल
आंखॊ में भर लो सारा जल
यह थल न हो फिर से जल-जल
शंकर चल जटा बांध ले चल
विष की गागर ना बने ये जल
मेरे ईश्वर मेरे भगवन
पूजेगा तुमकॊ मानव तन
कुछ दया करॊ कहता है मन
जल पीडा़ का अब करॊ हरण
अभय शर्मा, भारत, 5 सितबंर 2008, 00.05 घंटे
Sunday, September 27, 2009
The Story of Bhagat Singh - अभय Sharma
आदरणीय अमित दा
इंकलाब ज़िंदाबाद
इंकलाब ज़िंदाबाद
मैं नही जानता कि क्यों मुझे भगत सिंह से इतना प्यार है, मै नही जानता कि क्यों मुझे हिंदी से प्यार है, मैं यह भी नही जानता कि आपसे (अमिताभ बच्चन से) मुझे क्यों इतना अधिक प्यार है ।
कभी कभी हम नही जानते कि हम जो भी करते है ऎसा आखिर क्यों करते है, कभी कभी चाह कर भी हम अपने ही प्रश्नों के सही उत्तर क्यों नही ढूंढ पातॆ ।
स्वामी विवेकानंद से ही क्यों मुझे इतना लगाव है, क्यों मै हिन्दुस्तान और पाकिस्तान को फिर से एक साथ देखना चाहता हूं, आखिर क्यों मै परमाणु हथियारों के विरुद्ध आवाज उठाना चाहता हूं । कुछ एक सवाल हैं जो मेरे जहन में उठते हैं मगर जिनका जबाव मेरे पास नही है । मै नही मानता कि सभी प्रश्नों के उत्तर संभव है, या हर उत्तर का कोई न कोई प्रश्न होना आवश्यक है ।
यहां आज मै कुछ दो साल पहले लिखी गई भगत सिंह पर लिखी अपनी कविता दुबारा प्रस्तुत कर रहा हूं, संभव है मैने पहले यहां कभी न भी सुनाई हो और अगर सुनाई भी हो तो क्या फर्क पड़ता है, इस आशा के साथ आप लोगों के लिये यह कविता लिखी है कि आप भी आज शहीद-ए-आज़म को उनके 102वें जन्मदिन पर उन्हे याद कर लें ।
मनोज कुमार जी की शहीद मुझे बेहद पसंद है, खासकर उस फ़िल्म के सभी गाने बेहद लोकप्रिय हुए थे । ‘दम निकले इस देश की खातिर बस इतना अरमान है..’ या फिर ‘जिस चोले को पहन शिवाजी खेले अपनी जान पे, जिसे पहन झांसी की रानी मिट गई अपनी आन पे ..’ ।
आपका अधिक समय न लेते हुए कविता प्रस्तुत है –
कहता है मन आज कहो तुम कोई नई कहानी
ना हो जिसमें कोई राजा ना हो कोई रानी
आज़ादी के रंग भरे हों हो देशप्रेम से तानी
कह दे मनवा भगत सिंह की कह दे आज कहानी
हंस कर चले दीवाने जब फांसी थी उन्हे लगानी
बांहों में बांहें डाल यार के थे निकल पड़ॆ सैलानी
रो न सकी मां भगत बने थे आज़ादी के मानी
मर कर भी न मरे कभी थे वीर बड़े बलिदानी
पूरी कविता ( दो पद्य यहां नह लिख रहा हू) मेरी बैबसाईट पर उप्लब्ध है यहां उसका लिंक दे रहा हूं
http://www.angelfire.com/ab/abhayasharma/html/kaviweb.htm
कल आप सब से फिर मिलने आउंगा इस आशा के साथ यह पत्र यहीं समाप्त करता हूं, आप सब लोगों से जितना प्यार मिला है उसका अगर आधा भी आप सबसे कर सका तभी अपने जीवन को सार्थक मानूंगा ।
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है ..
अभय शर्मा 27 सितंबर 2009
आपका अधिक समय न लेते हुए कविता प्रस्तुत है –
कहता है मन आज कहो तुम कोई नई कहानी
ना हो जिसमें कोई राजा ना हो कोई रानी
आज़ादी के रंग भरे हों हो देशप्रेम से तानी
कह दे मनवा भगत सिंह की कह दे आज कहानी
हंस कर चले दीवाने जब फांसी थी उन्हे लगानी
बांहों में बांहें डाल यार के थे निकल पड़ॆ सैलानी
रो न सकी मां भगत बने थे आज़ादी के मानी
मर कर भी न मरे कभी थे वीर बड़े बलिदानी
पूरी कविता ( दो पद्य यहां नह लिख रहा हू) मेरी बैबसाईट पर उप्लब्ध है यहां उसका लिंक दे रहा हूं
http://www.angelfire.com/ab/abhayasharma/html/kaviweb.htm
कल आप सब से फिर मिलने आउंगा इस आशा के साथ यह पत्र यहीं समाप्त करता हूं, आप सब लोगों से जितना प्यार मिला है उसका अगर आधा भी आप सबसे कर सका तभी अपने जीवन को सार्थक मानूंगा ।
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है ..
अभय शर्मा 27 सितंबर 2009
Wednesday, September 23, 2009
Day 520 AB's blog - Nai subah ke naye ujaale
Yes Brother! Yes! we all dwell most of our lives in seeking and nodding our approval and our cnsent॥
The Most Respected brother
Sadar Chaan Sparsh
I seek approval of my acts here.. that it does not really disturb the peace of your mind.. that we (it is not I) seek and try to know each other, we share our feelings with each other.. we sing and pray for others.. we exhibit our love for the ones who are really lovable..
I can see your head nodding in the affirmative.. how could you deny being the head of this FmXt from each one of us indulging in sustaining our thoughts.. I know you are not that kind of a person who would say even if someday someone of us unknowingly or unitentionaly breaches the unwritten code of conduct here on the blog.. I promise.. I promise unto thee brother that I shall never ever indulge in any act that should ever give you the slightest headache..
We are proud of our association with you here and shall remian proud of these happy moments that we have been blessed with to live each day in your august company.. it is a matter of great joy and a sense of belonging over here gives a great releif..that it has been inculcated into us by you with your soothing words and constant encouragement for over a year now.. over 500 odd days.. I do not know of others.. but I consider myself truly a blessed child of the universe by simply knowing that I contribute here and have an audience in the one of the greatest man of our times.. that is you brother..
Yesterday.. I ventured into Bangla for the first time.. it was bit difficult for me to read all of it.. the Ekla chalo re that I copied pasted from Wikipedia.. it is all right I have never claimed my proficiency in that language.. only at an earlier date I was more or rather slightly better than my present levels.. the font size also mattered.. it does not make a difference to me..
Sharmila.. I knew somewhere in my mind that though you do sound in your name to be a bong.. it does not matter.. we are all the Indians first.. well said.. and I love your words.. your reciprocation.. I got the approval I had sought..
AtoZ, brother, what exactly is wrong with your health.. I d remember sometimes you mentioned of Alzhimiers disease.. Is that right.. I hope I am wrong.. I wish I read that in sme other context. whatever.. it should not deter you in anyway.. we are with you in any case.. always wishing that you have good health..
Bhaai.. ab izazat chahunga.. par aapko tatha sabhi logon ko is nai subah ke liye hardik shubhkamnayen..
नई सुबह के नये उजाले
नई सुबह के हम नये है उजाले
हमें रोक सकते नही अब अंधेरे
दुश्मनी क्या करोगे क्या चलाओगे खंजर
दुश्मनी दोस्ती में बदल जाओगे
न खंजर उठेंगे न बादल घिरेंगे
है उजालॊं की दुनिया उजाले मिलेंगे
नई दुनिया की रोशनी है निराली
नये फूल उपवन में हर दिन खिलेंगे
इतिहास जग का दुबारा लिखेंगे
अमृत पियेंगे अभय हम बनेंगे
अमन चैन दुनिया में कायम करेंगे
धरती के हम सब दुलारे बनेंगे
नई सुबह के हम नये है उजाले
हमें रोक सकते नही अब अंधेरे !
- अभय शर्मा
In essence.. we are the bright lights of the new dawn.. dark hours can not come in our way anyway.. how would you show enemity with the dagger in hands. the wrath shall soon turn into friendliness around.. the glory of the new dawn is such that flowers shall bloom everywhere around us.. we would rewrite history afresh.. having gulped the elixir of life we would not fear anymore..The peace shall get its chance.. the earth shall love us as its most beautiful kids..we are the bright lights of the new dawn.. dark hours can not come in our way anyway..
Love Affection and PyaarAbhaya Sharma September 24 2009
PS Old habits die hard.. bhaai bina gana sunaye to mai yah patrachar band nahi kar sakta.. aap sab ke liye Kishore da ka ek chhota sa geet pesh kar raha hoon sunkar batana kaisa laga aap logon ko..
सवेरे का सूरज तुम्हारे लिये है
ये बुझते दिये को ना तुम याद करना ..
http://www.youtube.com/watch?v=DlU1n_0SUa8
The Most Respected brother
Sadar Chaan Sparsh
I seek approval of my acts here.. that it does not really disturb the peace of your mind.. that we (it is not I) seek and try to know each other, we share our feelings with each other.. we sing and pray for others.. we exhibit our love for the ones who are really lovable..
I can see your head nodding in the affirmative.. how could you deny being the head of this FmXt from each one of us indulging in sustaining our thoughts.. I know you are not that kind of a person who would say even if someday someone of us unknowingly or unitentionaly breaches the unwritten code of conduct here on the blog.. I promise.. I promise unto thee brother that I shall never ever indulge in any act that should ever give you the slightest headache..
We are proud of our association with you here and shall remian proud of these happy moments that we have been blessed with to live each day in your august company.. it is a matter of great joy and a sense of belonging over here gives a great releif..that it has been inculcated into us by you with your soothing words and constant encouragement for over a year now.. over 500 odd days.. I do not know of others.. but I consider myself truly a blessed child of the universe by simply knowing that I contribute here and have an audience in the one of the greatest man of our times.. that is you brother..
Yesterday.. I ventured into Bangla for the first time.. it was bit difficult for me to read all of it.. the Ekla chalo re that I copied pasted from Wikipedia.. it is all right I have never claimed my proficiency in that language.. only at an earlier date I was more or rather slightly better than my present levels.. the font size also mattered.. it does not make a difference to me..
Sharmila.. I knew somewhere in my mind that though you do sound in your name to be a bong.. it does not matter.. we are all the Indians first.. well said.. and I love your words.. your reciprocation.. I got the approval I had sought..
AtoZ, brother, what exactly is wrong with your health.. I d remember sometimes you mentioned of Alzhimiers disease.. Is that right.. I hope I am wrong.. I wish I read that in sme other context. whatever.. it should not deter you in anyway.. we are with you in any case.. always wishing that you have good health..
Bhaai.. ab izazat chahunga.. par aapko tatha sabhi logon ko is nai subah ke liye hardik shubhkamnayen..
नई सुबह के नये उजाले
नई सुबह के हम नये है उजाले
हमें रोक सकते नही अब अंधेरे
दुश्मनी क्या करोगे क्या चलाओगे खंजर
दुश्मनी दोस्ती में बदल जाओगे
न खंजर उठेंगे न बादल घिरेंगे
है उजालॊं की दुनिया उजाले मिलेंगे
नई दुनिया की रोशनी है निराली
नये फूल उपवन में हर दिन खिलेंगे
इतिहास जग का दुबारा लिखेंगे
अमृत पियेंगे अभय हम बनेंगे
अमन चैन दुनिया में कायम करेंगे
धरती के हम सब दुलारे बनेंगे
नई सुबह के हम नये है उजाले
हमें रोक सकते नही अब अंधेरे !
- अभय शर्मा
In essence.. we are the bright lights of the new dawn.. dark hours can not come in our way anyway.. how would you show enemity with the dagger in hands. the wrath shall soon turn into friendliness around.. the glory of the new dawn is such that flowers shall bloom everywhere around us.. we would rewrite history afresh.. having gulped the elixir of life we would not fear anymore..The peace shall get its chance.. the earth shall love us as its most beautiful kids..we are the bright lights of the new dawn.. dark hours can not come in our way anyway..
Love Affection and PyaarAbhaya Sharma September 24 2009
PS Old habits die hard.. bhaai bina gana sunaye to mai yah patrachar band nahi kar sakta.. aap sab ke liye Kishore da ka ek chhota sa geet pesh kar raha hoon sunkar batana kaisa laga aap logon ko..
सवेरे का सूरज तुम्हारे लिये है
ये बुझते दिये को ना तुम याद करना ..
http://www.youtube.com/watch?v=DlU1n_0SUa8
Sunday, September 20, 2009
अंधेरे का दीपक
अंधेरे का दीपक
है अंधेरी रात पर
दीवा जलाना कब मना है ?
(1)
कल्पना के हाथ से कम-
नीय जो मंदिर बना था,
भावना के हाथ ने जिसमें
बितानों का तना था,
स्वप्न ने अपने करों से
था जिसे रुचि से संवारा,
स्वर्ग के दुष्प्राप्य रंगों
से, रसों से जो सना था,
ढह गया वह तो जुटाकर
ईंट, पत्थर कंकडों को
एक अपनी शांति की
कुटिया बनाना कब मना है ?
है अंधेरी रात पर
दीवा जलाना कब मना है ?
(2)
बादलों के अश्रु से धोया
गया नभ-नील नीलम
का बनाया था गया मधु-
पात्र मनमोहक मनोरम,
प्रथम उषा की किरण की
लालिमा सी लाल मदिरा
थी उसी में चमचमाती
नव घनों में चंचला सम,
वह अगर टूटा मिलाकर
हाथ की दोनो हथेली,
एक निर्मल स्त्रोत से
तृष्णा बुझाना कब मना है ?
है अंधेरी रात पर
दीवा जलाना कब मना है ?
(3)
क्या घडी थी एक भी
चिंता नही जो पास आई,
कालिमा तो दूर, छाया
भी पलक पर थी ना छाई,
आंख से मस्ती झपकती,
बात से मस्ती टपकती,
थी हँसी ऎसी जिसे सुन
बादलॊं ने शर्म खाई,
वह गई तो ले गई
उल्लास के आधार, माना,
पर अथिरता पर समय की
मुसकराना कब मना है ?
है अंधेरी रात पर
दीवा जलाना कब मना है ?
(4)
हाय, वे उन्माद के झोंके
कि जिनमें राग जागा,
वैभवों से फेर आंखें
गान का वरदान मांगा,
एक अंतर से ध्वनित हों
दूसरे में जो निरंतर,
भर दिया अंबर-अवनि को
मत्तता के गीत गा-गा,
अंत उनका हो गया तो,
मन को बहलाने की खातिर,
ले अधूरी पंक्ति कोई
गुनगुनाना कब मना है ?
है अंधेरी रात पर
दीवा जलाना कब मना है ?
(5)
हाय, वे साथी कि चुम्बक-
लौह - से जो पास आये,
पास क्या आये, ह्रदय के
बीच ही गोया समाये,
दिन कटे ऎसे कि कोई
तार वीणा के मिलाकर
एक मीठा और प्यारा
ज़िंदगी का गीत गाये,
वे गये तो सोचकर यह
लौटनेवाले नही वे,
खोज मन का मीत कोई
लौ लगाना कब मना है ?
है अंधेरी रात पर
दीवा जलाना कब मना है ?
(6)
क्या हवाएँ थी कि उजड़ा
प्यार का वह आशियाना
कुछ ना आया काम तेरा
शोर करना, गुल मचाना,
नाश की उन शक्तियों के
साथ चलता जोर किसका,
किंतु ऎ निर्माण के
प्रतिनिधि, तुझे होगा बताना,
जो बसे हैं वे उजड़ते
हैं पृकति के जड़ नियम से
पर किसी उजड़े हुए को
फिर बसाना कब मना है ?
है अंधेरी रात पर
दीवा जलाना कब मना है ?
है अंधेरी रात पर
दीवा जलाना कब मना है ?
(1)
कल्पना के हाथ से कम-
नीय जो मंदिर बना था,
भावना के हाथ ने जिसमें
बितानों का तना था,
स्वप्न ने अपने करों से
था जिसे रुचि से संवारा,
स्वर्ग के दुष्प्राप्य रंगों
से, रसों से जो सना था,
ढह गया वह तो जुटाकर
ईंट, पत्थर कंकडों को
एक अपनी शांति की
कुटिया बनाना कब मना है ?
है अंधेरी रात पर
दीवा जलाना कब मना है ?
(2)
बादलों के अश्रु से धोया
गया नभ-नील नीलम
का बनाया था गया मधु-
पात्र मनमोहक मनोरम,
प्रथम उषा की किरण की
लालिमा सी लाल मदिरा
थी उसी में चमचमाती
नव घनों में चंचला सम,
वह अगर टूटा मिलाकर
हाथ की दोनो हथेली,
एक निर्मल स्त्रोत से
तृष्णा बुझाना कब मना है ?
है अंधेरी रात पर
दीवा जलाना कब मना है ?
(3)
क्या घडी थी एक भी
चिंता नही जो पास आई,
कालिमा तो दूर, छाया
भी पलक पर थी ना छाई,
आंख से मस्ती झपकती,
बात से मस्ती टपकती,
थी हँसी ऎसी जिसे सुन
बादलॊं ने शर्म खाई,
वह गई तो ले गई
उल्लास के आधार, माना,
पर अथिरता पर समय की
मुसकराना कब मना है ?
है अंधेरी रात पर
दीवा जलाना कब मना है ?
(4)
हाय, वे उन्माद के झोंके
कि जिनमें राग जागा,
वैभवों से फेर आंखें
गान का वरदान मांगा,
एक अंतर से ध्वनित हों
दूसरे में जो निरंतर,
भर दिया अंबर-अवनि को
मत्तता के गीत गा-गा,
अंत उनका हो गया तो,
मन को बहलाने की खातिर,
ले अधूरी पंक्ति कोई
गुनगुनाना कब मना है ?
है अंधेरी रात पर
दीवा जलाना कब मना है ?
(5)
हाय, वे साथी कि चुम्बक-
लौह - से जो पास आये,
पास क्या आये, ह्रदय के
बीच ही गोया समाये,
दिन कटे ऎसे कि कोई
तार वीणा के मिलाकर
एक मीठा और प्यारा
ज़िंदगी का गीत गाये,
वे गये तो सोचकर यह
लौटनेवाले नही वे,
खोज मन का मीत कोई
लौ लगाना कब मना है ?
है अंधेरी रात पर
दीवा जलाना कब मना है ?
(6)
क्या हवाएँ थी कि उजड़ा
प्यार का वह आशियाना
कुछ ना आया काम तेरा
शोर करना, गुल मचाना,
नाश की उन शक्तियों के
साथ चलता जोर किसका,
किंतु ऎ निर्माण के
प्रतिनिधि, तुझे होगा बताना,
जो बसे हैं वे उजड़ते
हैं पृकति के जड़ नियम से
पर किसी उजड़े हुए को
फिर बसाना कब मना है ?
है अंधेरी रात पर
दीवा जलाना कब मना है ?
Tuesday, September 15, 2009
दुनिया नये इंसानो की
चिराग जलते नही ये दाग भी मिटते नही
दिमाग मिलते नही ये जख्म है भरते नही
खिजां की फ्स्ल है गुलशन भी अब तो खिलते नही
यह कैसी नस्ल है हमदम भी अब तो मिलते नही
जनाबे-वाला अमित साहब
आदाब, इस नाचीज़ का सलाम कुबूल फ़र्मायें, एक इंतहा से इस बात का इंतजार था कि जनाब कि खिदमत में कुछ अर्ज कर पाता, गोया कुछ लिख पाना मेरे नसीब में कहां, एक मुद्दत से अमन के लिये कुछ कह पाने की हसरत थी, इन अल्फ़ाज़ों से यक-ब-यक बयां तो नही होती फिर भी पेश करने की जुर्रत कर रहा हूं, -
वो शमा, शमां के जलते चिरागों में आज जागी है
कि अब कुछ और कहने को कहां कुछ बाकी है
है गुजारिश कि अमन की मन में बात जागी है
किसे कहें कि क्या कहें कि अब तो रात आधी है
एटम बम के हम नही कायल गो कि ये बर्बादी है
कोई कह दे अभय कि हां बस इक यही आज़ादी है
नही महसूस होती हो जहां, सांसे कहीं मुनासिब ही
नही महफ़ूज होती है वहां , बस्ती नई बसानी भी
मिरी दुनिया तिरी दुनिया की ही तो जानिब सी
लगाते आग हो पहले जहां, फिर मांगते हो पानी भी ।
चलो चलकर बसाते है कोई दुनिया नये इंसानो की ।
दिमाग मिलते नही ये जख्म है भरते नही
खिजां की फ्स्ल है गुलशन भी अब तो खिलते नही
यह कैसी नस्ल है हमदम भी अब तो मिलते नही
जनाबे-वाला अमित साहब
आदाब, इस नाचीज़ का सलाम कुबूल फ़र्मायें, एक इंतहा से इस बात का इंतजार था कि जनाब कि खिदमत में कुछ अर्ज कर पाता, गोया कुछ लिख पाना मेरे नसीब में कहां, एक मुद्दत से अमन के लिये कुछ कह पाने की हसरत थी, इन अल्फ़ाज़ों से यक-ब-यक बयां तो नही होती फिर भी पेश करने की जुर्रत कर रहा हूं, -
वो शमा, शमां के जलते चिरागों में आज जागी है
कि अब कुछ और कहने को कहां कुछ बाकी है
है गुजारिश कि अमन की मन में बात जागी है
किसे कहें कि क्या कहें कि अब तो रात आधी है
एटम बम के हम नही कायल गो कि ये बर्बादी है
कोई कह दे अभय कि हां बस इक यही आज़ादी है
नही महसूस होती हो जहां, सांसे कहीं मुनासिब ही
नही महफ़ूज होती है वहां , बस्ती नई बसानी भी
मिरी दुनिया तिरी दुनिया की ही तो जानिब सी
लगाते आग हो पहले जहां, फिर मांगते हो पानी भी ।
चलो चलकर बसाते है कोई दुनिया नये इंसानो की ।
Subscribe to:
Posts (Atom)