चिराग जलते नही ये दाग भी मिटते नही
दिमाग मिलते नही ये जख्म है भरते नही
खिजां की फ्स्ल है गुलशन भी अब तो खिलते नही
यह कैसी नस्ल है हमदम भी अब तो मिलते नही
जनाबे-वाला अमित साहब
आदाब, इस नाचीज़ का सलाम कुबूल फ़र्मायें, एक इंतहा से इस बात का इंतजार था कि जनाब कि खिदमत में कुछ अर्ज कर पाता, गोया कुछ लिख पाना मेरे नसीब में कहां, एक मुद्दत से अमन के लिये कुछ कह पाने की हसरत थी, इन अल्फ़ाज़ों से यक-ब-यक बयां तो नही होती फिर भी पेश करने की जुर्रत कर रहा हूं, -
वो शमा, शमां के जलते चिरागों में आज जागी है
कि अब कुछ और कहने को कहां कुछ बाकी है
है गुजारिश कि अमन की मन में बात जागी है
किसे कहें कि क्या कहें कि अब तो रात आधी है
एटम बम के हम नही कायल गो कि ये बर्बादी है
कोई कह दे अभय कि हां बस इक यही आज़ादी है
नही महसूस होती हो जहां, सांसे कहीं मुनासिब ही
नही महफ़ूज होती है वहां , बस्ती नई बसानी भी
मिरी दुनिया तिरी दुनिया की ही तो जानिब सी
लगाते आग हो पहले जहां, फिर मांगते हो पानी भी ।
चलो चलकर बसाते है कोई दुनिया नये इंसानो की ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment