Monday, October 26, 2009

परमाणु बम को अभिनंदन (तुम मत फटना ..)

आदरणीय भाईसाहब
सादर चरण स्पर्श

यदि सपने देखना गुनाह है तो हां मै भी अपना नाम गुनहगारों की लिस्ट में लिखवाने को तैयार हूं, अगर सपनॆ सजाना कोई पाप है तो मै इस पाप को मरते दम तक करने को तैयार हूं , अगर अपने सपने सच करने की कला पाखंड है तो मै अव्वल दर्जे का पाखंडी हूं, आप जो भी चाहे कह लें जितना जी चाहे मेरे खिलाफ आवाज उठायें कम से कम मेरे जहन में एक सपना ऎसा है जो मै समझता हूं सारी दुनिया का सपना होना चाहिये, हर शख्स की आंखों मॆं एक ऎसी चमक हो कि उनकी आंखों में मुझे अपना यह सपना साकार होता दिखे। क्या है मेरा वह सपना - आइये हम सब मिल कर देखते है -

हां, मैने भी सपना देखा है
सपना संभव नही दिखता है
फिर लगता दुष्कर है कितना
है सपना मेरा अनिवार्य अटल

क्या सपना है यह बस अपना
यह सपना नही मेरा अपना
सपना है यह जग का सपना
परमाणु बम तुम मत फटना ..

मानव मानव का हनन करें
दानव बन कर विध्वंश रचे
पर विनाश से आस रखे
परमाणु बम मेरे प्यारे .. (तुम मत फटना)

क्या सपना यह मेरा अपना है
उन देशो कों पलक झपकना है
बस सत्य राम नाम जपना है
फिर अणु की अग्नि में तपना है ..

क्या हम भूल गये वह दिन
जब मरे थे मानव वे गिन-गिन
जब रुह कांपती थी पल-छिन
हिरोशिमा-नागासाकी करके सुमिरिन ..

हे वत्स अमित-ओबामा बन
कोई ख्वाब देखता है ये मन
परमाणु बम पर हो बंधन
जीवन में फिर हो स्पंदन ..

मै अभय नही ना अमृत हूं
ना शांति दूत ना दैवत हूं
हां मानवता का सेवक हूं
इस धरती का शुभ-चिंतक हूं ..

परमाणु बम तुमको अभिनंदन (तुम मत फटना ..)

अभय शर्मा

Post Script:
I know even if I do the translation of this poem.. which has not come as well in Hindi itself.. I beg your pardon.. I shall not attempt a translation myself.. if someone could feel that Abhaya Has a dream to put a ban on Nuclear weapons by any means.. Let me tell you that I assign this task to two men one who has raised his voice in no uncertain terms.. has also been probably awarded Nobel Peace for that reason.. he is the president of the most powerful country on this earth.. Friends welcome the second name with a great applause.. he is our own brother.. our own family member.. our own Amitabh Bachchan.. who is most charismatic and a highly capable person when it comes to enact a role.. Let us have a dream to unarm nuclear bombs or weapons from this earth for forever..

Love is Unclear but Not like a nuclear (Bomb)
Abhaya Sharma
October 26 2009
Belated UNO Day Wishes to those who may not have noticed it on 24th October..


Wednesday, October 21, 2009

Respected Brother
Sadar Charan Sparsh
Yesterday when I wanted to submit the poem.. I could not do it.. and today when I did.. I had modified it.. I realise the important points which were not made part of my submission are reproduced here..
नही नही कविता ऐसी तुम नही लिखो
कुछ भी चाहे कहो गरीब से मगर डरो
उसकी दुविधा मजबूरी का ख्याल रखो
नही जगत में वैभव कोई संग लाया था
और नही कुछ कोई वापस ले जायेगा
भोले मानुस भोलापन तब काम आयेगा
जग को जितना तू देगा दुगुना पायेगा
….
कुछ एक पंक्तियां मुख्य कविता में इस प्रकार थीं
मन में उत्कंठा थी मेरे
था दिल में हाहाकार
कोई राह दिखाने वाला
नही मानव था तैयार
सिग्नल हरा हुआ जिस पल
तब पीछे छूट गया संसार
सांस सांस से कहती थी
क्यों बेबस हैं सरकार
नही प्रतीक्षा कभी बुरी थी
ना जलसा कोई बेकार
रह जायेगा यहीं धरा
क्या ले जाओगे पार ।


नही, नही भाई यह व्यंग नही है यह तो आपके मन की व्यथा है, आप चाह कर भी उन लोगों कि कोई मदद नही कर पाये, आपके तर्क से मै सहमत होना चाहता हूं पर हालात मुझे कुछ और कहने पर मजबूर कर रहे हैं, आपका आभारी हूं कि आपके ज़रिये कुछ ऐसे लोगों को जानने- मिलने का अवसर मिल सका जिसकी शायद मैने कभी कल्पना भी नही की थी । मेरे प्रयास से अगर कुछ लोगों का दिल बहलता है तो मेरा भी दिल यहां लगा ही रहेगा ।


दिल बहल तो जायेगा
इस खयाल से
हाल मिल गया तुम्हारा
अपने हाल से …

The link for my friends who may like to listen to this beautiful Khamoshi song..
http://www.youtube.com/watch?v=6T0xrV4BHG0
I wish I could translate this song for Rose, Carla, Zhenya and Renate.. and many more yes Rochelle too would like it.. May I request you Sudhir to take this opportunity to please me.. for once.. not for me but for some of my very very dear friends who do not understand Hindi.. Hemant Kumar has sung many good songs but this one is probably his best..
Love you and Love you all
Abhaya Sharma
October 21 2009

बेबस और लाचार

खड़ा था एक चौराहे पर
अपनी गाड़ी को रोक कर
देख रहा था हाथ पसारे
कुछ बूढॆ-बच्चे भीख मांगते

सोच रहा था अपने मन में
क्या उन्हे मिलेगा जो मै दूंगा
किसी की झोली में सुख भर दूं
कैसे दूर दुख इनके कर दूं

क्या जो भी इनके हाथ लगेगा
नही कोई दूसरा हथिया लेगा
क्या इनका भला कभी भी होगा
नही हो पाता मुझे भरोसा

सांस सांस से कहती जाती
भाई कुछ कर दो उपकार
भीख मांगने का भारत में
किसने, लगा दिया बाज़ार

मन में उत्कंठा थी भय था
और दिल में थी चीख-पुकार
भटक रहा व्याकुल मन कहता
हे भगवन क्या खूब रचा संसार

रह जायेगा यहीं धरा सब
कोई भी क्या ले जायेगा पार
फिर कैसे बिक जाते जग में
भूखे-प्यासे और बेबस लाचार ।


अभय शर्मा
20 अक्टूबर 2009 11.55

Sunday, October 4, 2009

जलमग्न नगर - अभय शर्मा

जलमग्न नगर!

जहां भी देखा जिधर भी देखा
जल ही जल था भरा हुआ
इधर भी जल और उधर भी जल
थल था या जल का शोला था

पीकर प्यासा प्यास बुझाये
यह वह अमृत जल ना था
कभी जीवन देने वाला यह जल
था चला ले चला जीवन के पल

नदी की सीमाऒ को चीर
दानव था अब बन गया नीर
नही बख्शा बच्चॊं बूढॊं कॊ
जल निगल गया बन गया तीर

है आस टूट गई अब सबकी
अब सांस रूठ गई है कबकी
कोई बहा जा रहा किसे खबर
था शॊकातुर जलमग्न नगर

यह कैसी प्रभु तेरी लीला
जल का क्यॊ ऎसा रूप रचा
मानवता से क्या बैर तेरा
क्यॊं जल ने काल का रूप धरा

जीवन में जल की महिमा थी
क्यॊ जल जी का जंजाल बना
कल तक जिसकॊ हमने पूजा
क्यॊं आज हमॆ वह ग्रास गया

हे बंधु मेरे हे सखा मेरे
जाऒ उस मां से मिल आऒ
खॊ गया लाल जिनका जल में
कर गया हमारे नयन सजल

आंखॊ में भर लो सारा जल
यह थल न हो फिर से जल-जल
शंकर चल जटा बांध ले चल
विष की गागर ना बने ये जल

मेरे ईश्वर मेरे भगवन
पूजेगा तुमकॊ मानव तन
कुछ दया करॊ कहता है मन
जल पीडा़ का अब करॊ हरण

अभय शर्मा, भारत, 5 सितबंर 2008, 00.05 घंटे

Sunday, September 27, 2009

The Story of Bhagat Singh - अभय Sharma


आदरणीय अमित दा
इंकलाब ज़िंदाबाद

मैं नही जानता कि क्यों मुझे भगत सिंह से इतना प्यार है, मै नही जानता कि क्यों मुझे हिंदी से प्यार है, मैं यह भी नही जानता कि आपसे (अमिताभ बच्चन से) मुझे क्यों इतना अधिक प्यार है ।

कभी कभी हम नही जानते कि हम जो भी करते है ऎसा आखिर क्यों करते है, कभी कभी चाह कर भी हम अपने ही प्रश्नों के सही उत्तर क्यों नही ढूंढ पातॆ ।

स्वामी विवेकानंद से ही क्यों मुझे इतना लगाव है, क्यों मै हिन्दुस्तान और पाकिस्तान को फिर से एक साथ देखना चाहता हूं, आखिर क्यों मै परमाणु हथियारों के विरुद्ध आवाज उठाना चाहता हूं । कुछ एक सवाल हैं जो मेरे जहन में उठते हैं मगर जिनका जबाव मेरे पास नही है । मै नही मानता कि सभी प्रश्नों के उत्तर संभव है, या हर उत्तर का कोई न कोई प्रश्न होना आवश्यक है ।

यहां आज मै कुछ दो साल पहले लिखी गई भगत सिंह पर लिखी अपनी कविता दुबारा प्रस्तुत कर रहा हूं, संभव है मैने पहले यहां कभी न भी सुनाई हो और अगर सुनाई भी हो तो क्या फर्क पड़ता है, इस आशा के साथ आप लोगों के लिये यह कविता लिखी है कि आप भी आज शहीद-ए-आज़म को उनके 102वें जन्मदिन पर उन्हे याद कर लें ।

मनोज कुमार जी की शहीद मुझे बेहद पसंद है, खासकर उस फ़िल्म के सभी गाने बेहद लोकप्रिय हुए थे । ‘दम निकले इस देश की खातिर बस इतना अरमान है..’ या फिर ‘जिस चोले को पहन शिवाजी खेले अपनी जान पे, जिसे पहन झांसी की रानी मिट गई अपनी आन पे ..’ ।

आपका अधिक समय न लेते हुए कविता प्रस्तुत है –

कहता है मन आज कहो तुम कोई नई कहानी
ना हो जिसमें कोई राजा ना हो कोई रानी
आज़ादी के रंग भरे हों हो देशप्रेम से तानी
कह दे मनवा भगत सिंह की कह दे आज कहानी

हंस कर चले दीवाने जब फांसी थी उन्हे लगानी
बांहों में बांहें डाल यार के थे निकल पड़ॆ सैलानी
रो न सकी मां भगत बने थे आज़ादी के मानी
मर कर भी न मरे कभी थे वीर बड़े बलिदानी

पूरी कविता ( दो पद्य यहां नह लिख रहा हू) मेरी बैबसाईट पर उप्लब्ध है यहां उसका लिंक दे रहा हूं
http://www.angelfire.com/ab/abhayasharma/html/kaviweb.htm

कल आप सब से फिर मिलने आउंगा इस आशा के साथ यह पत्र यहीं समाप्त करता हूं, आप सब लोगों से जितना प्यार मिला है उसका अगर आधा भी आप सबसे कर सका तभी अपने जीवन को सार्थक मानूंगा ।

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है ..

अभय शर्मा 27 सितंबर 2009

Wednesday, September 23, 2009

Day 520 AB's blog - Nai subah ke naye ujaale

Yes Brother! Yes! we all dwell most of our lives in seeking and nodding our approval and our cnsent॥

The Most Respected brother

Sadar Chaan Sparsh
I seek approval of my acts here.. that it does not really disturb the peace of your mind.. that we (it is not I) seek and try to know each other, we share our feelings with each other.. we sing and pray for others.. we exhibit our love for the ones who are really lovable..
I can see your head nodding in the affirmative.. how could you deny being the head of this FmXt from each one of us indulging in sustaining our thoughts.. I know you are not that kind of a person who would say even if someday someone of us unknowingly or unitentionaly breaches the unwritten code of conduct here on the blog.. I promise.. I promise unto thee brother that I shall never ever indulge in any act that should ever give you the slightest headache..
We are proud of our association with you here and shall remian proud of these happy moments that we have been blessed with to live each day in your august company.. it is a matter of great joy and a sense of belonging over here gives a great releif..that it has been inculcated into us by you with your soothing words and constant encouragement for over a year now.. over 500 odd days.. I do not know of others.. but I consider myself truly a blessed child of the universe by simply knowing that I contribute here and have an audience in the one of the greatest man of our times.. that is you brother..
Yesterday.. I ventured into Bangla for the first time.. it was bit difficult for me to read all of it.. the Ekla chalo re that I copied pasted from Wikipedia.. it is all right I have never claimed my proficiency in that language.. only at an earlier date I was more or rather slightly better than my present levels.. the font size also mattered.. it does not make a difference to me..
Sharmila.. I knew somewhere in my mind that though you do sound in your name to be a bong.. it does not matter.. we are all the Indians first.. well said.. and I love your words.. your reciprocation.. I got the approval I had sought..
AtoZ, brother, what exactly is wrong with your health.. I d remember sometimes you mentioned of Alzhimiers disease.. Is that right.. I hope I am wrong.. I wish I read that in sme other context. whatever.. it should not deter you in anyway.. we are with you in any case.. always wishing that you have good health..
Bhaai.. ab izazat chahunga.. par aapko tatha sabhi logon ko is nai subah ke liye hardik shubhkamnayen..



नई सुबह के नये उजाले

नई सुबह के हम नये है उजाले
हमें रोक सकते नही अब अंधेरे
दुश्मनी क्या करोगे क्या चलाओगे खंजर
दुश्मनी दोस्ती में बदल जाओगे


न खंजर उठेंगे न बादल घिरेंगे
है उजालॊं की दुनिया उजाले मिलेंगे
नई दुनिया की रोशनी है निराली
नये फूल उपवन में हर दिन खिलेंगे
इतिहास जग का दुबारा लिखेंगे
अमृत पियेंगे अभय हम बनेंगे
अमन चैन दुनिया में कायम करेंगे
धरती के हम सब दुलारे बनेंगे
नई सुबह के हम नये है उजाले
हमें रोक सकते नही अब अंधेरे !
- अभय शर्मा
In essence.. we are the bright lights of the new dawn.. dark hours can not come in our way anyway.. how would you show enemity with the dagger in hands. the wrath shall soon turn into friendliness around.. the glory of the new dawn is such that flowers shall bloom everywhere around us.. we would rewrite history afresh.. having gulped the elixir of life we would not fear anymore..The peace shall get its chance.. the earth shall love us as its most beautiful kids..we are the bright lights of the new dawn.. dark hours can not come in our way anyway..
Love Affection and PyaarAbhaya Sharma September 24 2009
PS Old habits die hard.. bhaai bina gana sunaye to mai yah patrachar band nahi kar sakta.. aap sab ke liye Kishore da ka ek chhota sa geet pesh kar raha hoon sunkar batana kaisa laga aap logon ko..
सवेरे का सूरज तुम्हारे लिये है

ये बुझते दिये को ना तुम याद करना ..
http://www.youtube.com/watch?v=DlU1n_0SUa8

Sunday, September 20, 2009

अंधेरे का दीपक

अंधेरे का दीपक

है अंधेरी रात पर
दीवा जलाना कब मना है ?
(1)
कल्पना के हाथ से कम-
नीय जो मंदिर बना था,
भावना के हाथ ने जिसमें
बितानों का तना था,
स्वप्न ने अपने करों से
था जिसे रुचि से संवारा,
स्वर्ग के दुष्प्राप्य रंगों
से, रसों से जो सना था,
ढह गया वह तो जुटाकर
ईंट, पत्थर कंकडों को
एक अपनी शांति की
कुटिया बनाना कब मना है ?
है अंधेरी रात पर
दीवा जलाना कब मना है ?


(2)
बादलों के अश्रु से धोया
गया नभ-नील नीलम
का बनाया था गया मधु-
पात्र मनमोहक मनोरम,
प्रथम उषा की किरण की
लालिमा सी लाल मदिरा
थी उसी में चमचमाती
नव घनों में चंचला सम,
वह अगर टूटा मिलाकर
हाथ की दोनो हथेली,
एक निर्मल स्त्रोत से
तृष्णा बुझाना कब मना है ?
है अंधेरी रात पर
दीवा जलाना कब मना है ?
(3)
क्या घडी थी एक भी
चिंता नही जो पास आई,
कालिमा तो दूर, छाया
भी पलक पर थी ना छाई,
आंख से मस्ती झपकती,
बात से मस्ती टपकती,
थी हँसी ऎसी जिसे सुन
बादलॊं ने शर्म खाई,
वह गई तो ले गई
उल्लास के आधार, माना,
पर अथिरता पर समय की
मुसकराना कब मना है ?
है अंधेरी रात पर
दीवा जलाना कब मना है ?
(4)
हाय, वे उन्माद के झोंके
कि जिनमें राग जागा,
वैभवों से फेर आंखें
गान का वरदान मांगा,
एक अंतर से ध्वनित हों
दूसरे में जो निरंतर,
भर दिया अंबर-अवनि को
मत्तता के गीत गा-गा,
अंत उनका हो गया तो,
मन को बहलाने की खातिर,
ले अधूरी पंक्ति कोई
गुनगुनाना कब मना है ?
है अंधेरी रात पर
दीवा जलाना कब मना है ?
(5)
हाय, वे साथी कि चुम्बक-
लौह - से जो पास आये,
पास क्या आये, ह्रदय के
बीच ही गोया समाये,
दिन कटे ऎसे कि कोई
तार वीणा के मिलाकर
एक मीठा और प्यारा
ज़िंदगी का गीत गाये,
वे गये तो सोचकर यह
लौटनेवाले नही वे,
खोज मन का मीत कोई
लौ लगाना कब मना है ?
है अंधेरी रात पर
दीवा जलाना कब मना है ?
(6)
क्या हवाएँ थी कि उजड़ा
प्यार का वह आशियाना
कुछ ना आया काम तेरा
शोर करना, गुल मचाना,
नाश की उन शक्तियों के
साथ चलता जोर किसका,
किंतु ऎ निर्माण के
प्रतिनिधि, तुझे होगा बताना,
जो बसे हैं वे उजड़ते
हैं पृकति के जड़ नियम से
पर किसी उजड़े हुए को
फिर बसाना कब मना है ?
है अंधेरी रात पर
दीवा जलाना कब मना है ?


Tuesday, September 15, 2009

दुनिया नये इंसानो की

चिराग जलते नही ये दाग भी मिटते नही
दिमाग मिलते नही ये जख्म है भरते नही
खिजां की फ्स्ल है गुलशन भी अब तो खिलते नही
यह कैसी नस्ल है हमदम भी अब तो मिलते नही

जनाबे-वाला अमित साहब
आदाब, इस नाचीज़ का सलाम कुबूल फ़र्मायें, एक इंतहा से इस बात का इंतजार था कि जनाब कि खिदमत में कुछ अर्ज कर पाता, गोया कुछ लिख पाना मेरे नसीब में कहां, एक मुद्दत से अमन के लिये कुछ कह पाने की हसरत थी, इन अल्फ़ाज़ों से यक-ब-यक बयां तो नही होती फिर भी पेश करने की जुर्रत कर रहा हूं, -

वो शमा, शमां के जलते चिरागों में आज जागी है
कि अब कुछ और कहने को कहां कुछ बाकी है

है गुजारिश कि अमन की मन में बात जागी है
किसे कहें कि क्या कहें कि अब तो रात आधी है
एटम बम के हम नही कायल गो कि ये बर्बादी है
कोई कह दे अभय कि हां बस इक यही आज़ादी है

नही महसूस होती हो जहां, सांसे कहीं मुनासिब ही
नही महफ़ूज होती है वहां , बस्ती नई बसानी भी
मिरी दुनिया तिरी दुनिया की ही तो जानिब सी
लगाते आग हो पहले जहां, फिर मांगते हो पानी भी ।

चलो चलकर बसाते है कोई दुनिया नये इंसानो की ।

Monday, September 14, 2009

भारत की तस्वीर

भारत की तस्वीर

भारत को आगे लाने का अपना वादा
सबको लेकर साथ चलेंगें मन में साधा
नई भाषा नये भारत की नींव रखेगी
आने वाले कल की नई तस्वीर रचेगी

सुख सुविधाओं का सबको आराम मिलेगा
जो जैसा चाहेगा वैसा काम मिलेगा
हर मेहनतकश को कोई ईनाम मिलेगा
नई भाषा में सबको सम्मान मिलेगा

नही हमारा मंदिर से अब कोई नाता
परमाणु हथियारों का भी नही इरादा
नये रुप में जनता से हैं मिलने आये
भारत सबसे आगे हो इतना ही चाहें

गांव-गांव में बिजली पानी दाना होगा
सबके घर में पढ़ा लिखा एक बच्चा होगा
चलो चलें हम मिलकर कोई सपना देखें
शांति क्रांति का आज जगत को नारा दे दें ।

अभय शर्मा
यह एक राजनैतिक कविता थी जिसको मात्र एक शब्द के प्रत्यारोपण से मैने हिंदी (नई भाषा) के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिये उप्योग में ले लिया है, राजनीति से अपने को अलग रखना ही मेरे लिये उचित होगा, इस आशय के साथ ।

हिन्दी दिवस

आदरणीय भाईसाहब
सादर प्रणाम
किसी एक हिंदी दिवस पर लिखी यह कविता पुरानी हो चुकी है, मै सदैव चाहकर भी जब चाहूं तब कविता नही लिख पाता, यह वास्तव में एक कमजोरी है जिसका कोई इलाज नही है, वैसे तो मैं स्वयं को कवि नही मानता पर हां कुछ प्रयास इस दिशा में किये अवश्य हैं, बिना किसी सफलता या मामूली सफलता के साथ ।

हिंदी की त्रुटियों में अधिक परेशानी की बात यह है कि सामने वाला सहज ही पता नही लगा पाता कि कहीं कोई मात्रा छूट गई है अथवा कुछ शब्द रह गये हैं, मैने कई बार यह अनुभव किया है कि अंग्रेजी में टाईप करते वक्त भी कि कभी-कभी पूरा का पूरा शब्द ही टाईप होने से वंचित रह जाता है, कुछ लोग रिक्त स्थान की पूर्ति स्वयं कर लेते हैं, कुछ एक सोचते होगे कि क्या बेबकूफ़ है एक बार पढ़ कर देख लेता कि क्या लिखा है तो खुद अपनी कमजोर समझ जाता । चलिये यह तो लग ही रहेगा, आपकी तरह हर व्यक्ति तो पूर्ण नही हो सकता ।

मै नही कहता कि हमें दूसरों पर हिंदी थोपनी चाहिये, मै यह भी नही कहता कि अन्य भाषाओ का विरोध करके हिंदी को बढ़ावा दिया जाना चाहिये तथापि इतना अवश्य कहूंगा कि जितने लोग इस देश में हिंदी समझते हैं उनमें से कई एक इस बात को स्वीकार करने से कतराते फिरते है, कुछ एक लोग हिंदी में इसलिये भी बात करना पसंद नही करते की वे इसे अपनी तोहीन समझते है, एकाध ऎसे भी होंगे जिनके पास वास्तव में हिंदी का उपयोग करने ले लिये सर्वथा समय ही नही होगा, कुछ बेचारे चाहकर भी हिंदी नही जानने के कारण इसके उपयोग से वंचित रह जाते हैं ।मेरा यह उद्देश्य कतई नही है कि ये सब लोग हिंदी के प्रति अपनत्व का जामा पहन कर आगे आयें, बस हिंदी के प्रति प्रेम रखें यही इस देश के लिये काफी है ।

हिन्दी का आविष्कार
हमको तुझ से प्यार है भाषा
भारत की अब एक ही आशा
सबको एक साथ लेकर जब

हिन्दी फिर आगे आएगी
नई क्रांति की किरण फूट कर
विश्व पटल पर छायेगी!
भांति-भांति के प्रांत-प्रांत में भारतवासी

जब हिन्दी को गले लगायेंगे
एक छवि निखर कर आएगी

जग देखेगा यह सोचेगा
भारत कितना बदल गया है
एक छोटे से अंतराल में!
हम तुम सब संकल्प करें

हिन्दी भाषा के प्रचार में
दुविधाएं कितनी भी आए
हम कोई कसर ना छोडेंगे
संदेह नही है मेरे मन में

हम एक नया इतिहास रचेंगे!
हमको ऎसा कुछ करना है

हिन्दी को सरल बनाना है
समझ सकें सब भारतवासी
बिना किसी दिक्कत के जैसे
हिन्दी से हिन्दुस्तान बने

जग में हिन्दी का मान बढ़े!
मेरे मन में कुछ प्रश्नों के

उत्तर पहले आ जाते हैं
कभी उत्तर प्रश्न खोजते हैं
हिन्दी ऎसा ही एक उत्तर है
कि जिसका प्रश्न नही मिलता

यह जाकर हम अब किसे कहें!
पता नही चलता हिन्दी का

क्यों होता भारत में बहिष्कार
क्यों हिन्दी हमें नही स्वीकार
यह अंतर्मन की है पुकार
आगे बढ़कर फिर एक बार

कर दे हिन्दी का आविष्कार !

- अभय शर्मा
ab says:
September 14, 2009 at 6:53 pm
kavita sunder hai dhanyavaaad..

Monday, March 23, 2009

IPL and General Elections!

IPL2 and Genereal Elections
The crossroads at which IPL satnds today, I mean the second edition of the Indian Premier League as it clashes with the general election dates in several states and some of them expecially the maharashtra and Government showing red light for a go ahead! It indeed is a sad state of affairs for the tournament!
IPL in its avtar last year was a grand success even if it was commercial in nature, we got good entertaining cricket! Now the news or should I say the latest news is that IPL 2 is on its move out of India for rasons not purely cricketing! It is all right, there could be a better evolution of the game that way, it could in future ask countries to bid for holding the games in the next few years. If India or rather Indians are to be believed it is after all an Indian Premier League involving Indian Frabchise and more than 60 percent featuring Indian players it deserves to be staged in India. Some may also cite that no other country in India may be able to provide as vast viewership as India could.
Somehow the IPL 2 has been cast at the times when India faces its general elections a once in a five year affair and the one that does require law and order to be maintained during the various phases of the elections. In these circumstances, it would hardly be possible for security to be provided to the IPL 2. yet does it not send wrong signals to the world that India could not hold its general elections and a major sporting event together and also assure of security in both the events! One must find answers to such questions rather than politicising the issue as two major parties have engaged themselves in a political war and taking opposite stands as if their win or lossoing elections may be dependendt upon the outcome of their debate in favour or against the holding of IPL 2 in the country.
May I request the politicians of this country to not mix sports with political undertones. It definitely does not auguis well for the sportsman spirit. Cricket, as MAK Pataudi had wrongly assumed to be improtant enough to be a national game is far more important than that. National games can not be changed with changing fortunes for a sport. Hockey is our national sport but cricket enjoys a higher interest rate among Indians than Hockey does. There should not be any misgivings about that. I have no reasons to believe that IPL 2 could not be held in India alongside elections. yet if they wish to hold some parts of the games in another country for sake of Internationalising the event it would be a welcome move!
What I have to suggest is that some of the major games maybe the semi-finals and finals could be moved to another country not for fears of security alone but to acclerate the popularisation of the IPL in those countries. I think the group matches could have been rediuced to one per team instead of home and away matches, that in itself would have prompted the two warring groups at some sort of a compromising situation. I find that nitehr IPL nor government is willing to come to truce.
Don't take away the IPL from the India, it may never be able to come back as more and more countries may want to have it held in their countries and with the precedence being set here itr may be difficult for th eorganisers to turn down the requests. As a matter of fact, I had written at the end of first IPL that top four teams could play in more games in other countries. I say that again, that instead of more games, some of the games could be exported to other countries but not on the pretext of security but on the subject of extending a higher popularity of the league!
If I continue to write beyond this it might rob me of being herad, I believe that repetitive statements of saying the same thing in 10 ways does add to lethargy in the minds of the listeners. I wish that majority of the tournament stays in India and imortant games are palyed in another country on a rotation basis! if England gets a chance this time, next year should be South Africa and year next to that could even be Australia!
Hopefully the matter of IPL 2 is resolved amicably and apolitically.
Abhaya India March 23/24 2009 12:25 IST

Sunday, March 15, 2009

15th Lok Sabha Elections

15th Lok Sabha Elections

Oh! The next general election- the fifteenth to be precise are almost on the doors!

Are we prepared! Are we programmed in our thoughts! Have we decided what kind of government do we wish should take over to rule us! Who all should win and who shall be defeated! Whether party should get a prominence over candidate or the candidate’s qualities should supersede his allegiance with a particular party!

These and many questions concern India as one and half moth long election process is about to begin in the country during April-May 2009.

There are issues of alliances – whether alliances should be announced before or be allowed to take shape after the results are declared! Whether parties should have their prime-ministerial candidates be announced or they could wait!

More important than these questions, I feel we should ask ourselves is what kind of polling percentatge should be considered adequate. If a constituency polls below 50 percent of its valid votes does it really reflect that the elected candidate truly represents the best choice!

Should the parties be allowed to behave as they select their candidates as a matter of their choice or there should be some minimum norms that are to be adhered during the selection of a suitable candidate for each constituency.

Whether the parties should have clear manifestations of their ideas about the kind of governance that they propose to adopt if elected be made mandatory before going to polls or be declared after being elected. Can there be some way to monitor to check if they have adhered to their words by some agency.

Let this be known that if we go to polls in as large numbers as is practically possible there is a better chance of electing the right candidate. If we do not entertain our rights now we lose that much credibility in criticizing the elected government. Not that by a large turnover we would necessarily be successful in electing the best candidates for the 15th Lok Sabha. Atleast we increase our statistical probability of electing the most suitable candidate yet we have been witnessing that men and women do not exercise their franchise powers. We must try to rationally understand our responsibility in the formation of the government.

Do I assume that this time we would get motivated enough and motivate others to also execute our powers in the general election. The powers that come to us mostly after five years should not be allowed to go invain. Let us raise the polling percentage by atleast a margin of 10 to 20 percent over the last time. It is sometimes the belief of people that their votes do not really count much – that it can not have an impact on the winning or losing of a particular candidate. They probably forget that each drop of water contributes to the volume however insignificantly but still quantitatively. Some people also have this second logic that I do not find a suitable candidate whom I could vote – in fact some one had suggested that the ballot paper should have a column for none of the above! Well, I think that kind of logic can not be considered here it is for chief election commissioner and the government to make or amend such rules. Our aim or objective should be to find the most suitable candidate from those who are in the fray. If we are granted such an option we may end up with many constituencies that may return a null candidate as winner. Do we then again go to polls for those constituencies or we leave their representations vacant. A re-election is an expensive process. The motive of my article is not to support a particular party or a candidate nor is it to make amendments or corrections to the process of our elections! We have to weigh our candidates logically, rationally and free of any sentimental or emotional attachments with them. Sometimes I do feel that people could have a third point of view for not exercising their powers of voting – they may say that they do not know about their candidates enough. I partly agree with their views yet if one wants to find out it should not be that uphill a task to know about the prime candidates of a constituency.

In this fifteenth general elections let us show to the world that indeed India is one of the biggest democracies in the world as it has the largest franchise power in terms of numbers. Let us also display that we use democratic means to elect those who are going to govern us – that alone could be considered a good strength of our kind of democracy!

Abhaya Sharma, India March 15 2009 11:53 PM IST

लोकसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव

15वीं लोकसभा के चुनावों का समय निकट है, देश के आगे एक बार फिर नई सरकार के गठन के लिये नई चुनौतियां सामने आ रही हैं, किसे चुनें किसे न चुनें, किस पार्टी को विजय दिलाई जाये किसे परास्त किया जाये । हमारा अगला प्रधानमंत्री कौन हो, किसके हाथ में देश की बागडोर हो, कौन देश को आगे ले जाने में आगे हो ।

यही नही कितने ही अन्य सवाल इस लोक सभा चुनाव से जुडे हैं । कांग्रेस को एक बार फिर अजमाया जाये या भाजपा या फिर किसी अन्य पार्टी को देश की कमान थमाई जाये । इन प्रश्नों के उचित उत्तर तो 16 मई को ही मिल पयेंगें जब चुनावी नतीजे हमारे सामने होंगे, तभी यह सुनिश्चित हो पायेगा कि भारतीय जनता का ऊंट किस करवट बैठता है ।

कुछ एक सवाल है जिन के उत्तर भी उपलब्ध है तथा उनके चुनाव से जुडे होने में कम से कम मेरे मन में संशय या संदेह की कम ही गुंजाइश है । पहला सवाल है कि क्या देश को एक विभाजित जनादेश देकर क्या हम देश के हित की बात कर सकते हैं । दूसरा प्रश्न यह उठता है कि क्या इस देश में कोई एक पार्टी है जिस पर समस्त देश को भरोसा हो सकता है । तीसरा अहम मुद्दा यह है कि क्या चुनावों से पहले पार्टी को अपने प्रधानमंत्री उम्मीदवार के दावेदार का नाम जनता को बताना आवश्यक हो या न हो ।

अभय शर्मा, भारत, 15 मार्च 2009 6.50 सायंकाल ।