Monday, September 14, 2009

भारत की तस्वीर

भारत की तस्वीर

भारत को आगे लाने का अपना वादा
सबको लेकर साथ चलेंगें मन में साधा
नई भाषा नये भारत की नींव रखेगी
आने वाले कल की नई तस्वीर रचेगी

सुख सुविधाओं का सबको आराम मिलेगा
जो जैसा चाहेगा वैसा काम मिलेगा
हर मेहनतकश को कोई ईनाम मिलेगा
नई भाषा में सबको सम्मान मिलेगा

नही हमारा मंदिर से अब कोई नाता
परमाणु हथियारों का भी नही इरादा
नये रुप में जनता से हैं मिलने आये
भारत सबसे आगे हो इतना ही चाहें

गांव-गांव में बिजली पानी दाना होगा
सबके घर में पढ़ा लिखा एक बच्चा होगा
चलो चलें हम मिलकर कोई सपना देखें
शांति क्रांति का आज जगत को नारा दे दें ।

अभय शर्मा
यह एक राजनैतिक कविता थी जिसको मात्र एक शब्द के प्रत्यारोपण से मैने हिंदी (नई भाषा) के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिये उप्योग में ले लिया है, राजनीति से अपने को अलग रखना ही मेरे लिये उचित होगा, इस आशय के साथ ।

No comments:

Post a Comment